कुछ दिनों पहले ही गूगल ने अपने डूडल के माध्यम से एलन रिकमैन नाम के अंग्रेजी अभिनेता एवं डायरेक्टर को अपना सम्मान प्रकट किया है। इसी को लिखने के बाद काफी लोगो में इस हस्ती को जानने की उत्सुकता भी बढ़ी है। एलन एक ब्रिटिश मूवी और टीवी के एक्टर है जो कि अपने विशिष्ठ अभिनय शैली के लिए खास पहचान रखते है। इन्होने अपने एक्टिंग करियर में बहुत सी फिल्मो में अभिनय कला का प्रदर्शन करके दर्शको के दिल जीते है।
इनकी कुछ प्रमुख फिल्मे ‘द डार्क नाईट राइज’, ‘ग़ालिब’ एवं ‘डाय हार्ड’ इत्यादि है। अपने दमदार और उत्कृष्ट अभिनय की कला के दम पर एलन को बहुत से अवार्ड और सम्मान भी मिल चुके है।

एलन रिकमैन : एक परिचय
रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में वकील एवं एक उच्च कोटि के अदाकार एलन रिकमैन ने साल 1972 में रॉयल अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट में अभिनय की कला सीखी थी। इनको अपने पहले अभिनय का अवसर साल 1978 में बीबीसी के टीवी कार्यक्रम “द बेकर स्ट्रीट इर्रेगुलेर्स” में मिला था। इनका फ़िल्मी अभिनय का सफर 1988 में “डाई हार्ड” फिल्म से शुरू हुआ जिसमे एलन एक खूंखार विलेन की भूमिका में थे।
Alan Rickman Ka Jivan Parichay
प्रसिद्ध नाम | एलन रिकमैन |
वास्तविक नाम | एलन सिडनी पैट्रिक रिकमैन |
जन्मतिथि | 21 फरवरी 1946 |
जन्मस्थल | हैमरस्मिथ, लंदन, इंग्लैंड |
पिता का नाम | बर्नार्ड विलियम रिकमैन |
माता का नाम | मार्गरेट डोरेन रोज रिकमैन |
पेशा | एक्टिंग एन्ड डायरेक्शन |
राष्ट्रीयता | ब्रिटिश |
शैक्षिक योग्यता | ग्राफिक डिजाइनिंग एवं एक्टिंग में डिग्री |
एलन रिकमैन का जीवन परिचय
जन्म और शुरूआती जीवन
एलन रिकमैन का जन्म 21 फरवरी 1946 के दिन इंग्लैंड के हैमरस्मिथ (लंदन) में हुआ था। इनके पिता का नाम बर्नार्ड विलियम रिकमैन था और वे एक फैक्ट्री में कर्मचारी थे और माँ मार्गरेट डोरेन रोज रिकमैन एक सामान्य ग्रहणी थी। परिवार में एलन के 2 अन्य भाई भी थे जिनका नाम डेविड एवं माइकल था। इनकी एक बहन शीला भी थी। बचपन में मात्र 8 साल की आयु में ही रिकमैन के पिता का निधन कैंसर रोग से हो गया।
इनका परिवार वर्मवुड स्क्रब्स जेल के वेस्ट में स्थित एक्टन एस्टेट में आकर रहने लगे। यहाँ पर इनकी माँ ने पोस्ट ऑफिस में ही साफ-सफाई की नौकरी करके इन सभी को बड़ा किया। इस प्रकार से एलन रिकमैन का बचपन एवं शुरूआती जीवन काफी मुश्किलों से बीता।
शिक्षा और अभिनय की शुरुआत
एलन की शुरूआती शिक्षा एक्टन के डेरवेंटवाटर प्राइमरी स्कूल से ली थी और इसके बाद वो हैमरस्मिथ के लैटिमर अपर स्कूल में पढ़ने चले गए। अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद एलन ने चेल्सी कॉलेज ऑफ आर्ट एन्ड डिजाइन में प्रवेश के लिया। यहाँ अपने एक्टिंग करियर को शुरू करने से पहले ग्राफिक डिजाइन की पढ़ाई की।
साल 1972 में एलन को रॉयल कॉलेज ऑफ ड्रामेटिक आर्ट (RADA) में प्रवेश मिल गया जिसमे एलन को आने वाले समय के कुछ बड़े स्टार्स जैसे राल्फ फियेनेस और केनेथ ब्रानघ के साथ अभिनय सीखने का मौका भी मिला। 1974 तक एलन ने संस्थान में अपने एक्टिंग डिप्लोमा को पूरा कर लिया और रॉयल शेक्सपियर कंपनी जैसी बहुत सी थिएटर कंपनियों में काम किया।
रॉयल शेक्सपियर कंपनी में वे द टेम्पेस्ट और लव्स लेबर लास्ट में अभिनय करने लगे। एलन अपने अभिनय से साल 1985 में गोल्ड मैडल जीतने में सफल हुए, यह मैडल उनको लेस लाइजनस डेंजरस नाम के प्ले में नायक के विपरीत ले वोकोमटे डी वालमोंट की भूमिका के लिए मिला था। नाटकों में अच्छे अभिनय कला के प्रदर्शन के बाद एलन को फिल्मो में भी अभिनय के प्रस्ताव आने लगे।
अभिनय करियर
एलन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर प्ले से की थी और रॉयल शेक्सपियर कम्पनी और दूसरी थिएटर कंपनी के लिए काम किया। एलन को ‘एज यू लाइक इट’, ‘रोमियों एन्ड जूलियट’ एवं ‘द टेम्पेस्ट’ इत्यादि में अपने अभिनय दिखाने का मौका मिला। 1982 में एलन को ‘लेस लाइजन्स डेंजरस’ के ब्रॉडवे प्रोडक्शन में अपने अभिनय के लिए ‘टोनी अवार्ड’ मिला था। एलन को ऑन स्क्रीन पहला रोल साल 1980 में टीवी फिल्म ‘थेरेस रैक्विन’ में मिली थी।
इसके बाद एलन ‘स्माइलीज पीपल’ एवं ‘द बारचेस्टर क्रोनिकल्स’ जैसे अन्य ब्रिटिश टीवी एपिसोड्स में अभिनय करते दिखे। साल 1988 में आई एक्शन मूवी ‘हाई हार्ड’ में विलेन हंस ग्रुबर के रोल ने तो एलन को इंटरनेशनल लेवल पर परिचित कर दिया।
एलन रिकमैन : फ़िल्म अभिनय करियर
साल 1988 में एलन को एक्शन फिल्म ‘डाई हार्ड’ में एक नकारत्मक भूमिका निभाने का मौका मिला और उनके इस रोल को फिल्म हिस्ट्री में सर्वाधिक फेमस विलेन के रोल में से एक माना गया। इसी फिल्म के कारण से आगे चलकर रिकमैन को रोबिन हुड: प्रिंस ऑफ थीव्स जैसी ही अन्य मूवीज में अच्छे नकारात्मक रोल मिल सके। इसी प्रकार से 1990 के बाद के समय में ‘सेन्स एंड सेंसिबिलिटी’ और ‘रासपुतिन : डार्क सर्वेंट ऑफ डेस्टिनी’ में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से अच्छी छाप छोड़ी। उनके अभिनय प्रदर्शन के लिए उनको एमी एवं गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी मिले।
इसके बाद साल 2001 में रिकमैन को प्रसिद्ध नॉवेल फिल्म ‘हैरी पॉटर एन्ड द फिलोसोफर्स स्टोन’ में दृश्य की चोरी कर लेने वाले सेवरस स्नेप का रोल मिला। उन्होंने अपने सनसनी पैदा करने वाले अभिनय कला से दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना ली।
एलन रिकमैन : व्यक्तिगत जीवन
एलन एक गोपनीय व्यक्ति रहे है वो अपने निजी जीवन की बातों को अधिक मात्रा में लोगो तक नहीं जाने देते थे। उन्होंने एक बड़े समय तक रीमा हॉर्टन के साथ अपनी शादी को जारी रखा और ये दोनों साल 1960 में ही एक साथ थे। इस प्रकार से ये दोनों ही करीबन 50 सालो से भी अधिक समय तक एक साथ रहे और साल 2012 में अपने कार्यक्रम के दौरान शादी भी कर ली। इसके अलावा एलन को एक सामाजिक रूप से सक्रिय एवं परोपकार के कामों को करने वाले व्यक्ति के रूप में भी याद किया जाता है। वे मानव अधिकार, शिक्षा एवं पर्यावरण से जुड़े कामो में योगदान देते दिखते थे।
यह भी पढ़ें :- क्रिकेटर रिंकू सिंह का जीवन परिचय
एलन रिकमैन : परिवार
एलन ने लम्बे समय तक रिलेशन में रही रीमा हार्टन से ही शादी करने का फैसला किया था जिनको वे अपने किशोर आयु के दिनों में परिचित हुए थे। साल 2012 में अपने एक प्रोग्राम में विवाह कर ले सहित वे जीवन के 50 वर्षों से भी अधिक समय तक साथ रहे। उनकी पत्नी हॉर्टन एक इकोनॉमिस्ट और पॉलिटिकल पर्सनालिटी थी और वे केंसिंग्टन एवं चेल्सी से लेबर पार्टी में पार्षद की तरह से सक्रिय थी। एलन और उनकी पत्नी एक-दूसरे के काफी नजदीक एवं मददगार की भूमिका में तो रहे किन्तु इनकी कोई संताने नहीं थी।
मृत्यु
साल 2016 में एलन की कैंसर जैसी घातक बीमारी से असमय ही मृत्यु हो गई।
एलन रिकमैन से जुड़े प्रश्न
एलन रिकमैन कौन है?
एलन एक ब्रिटिश थिएटर एवं हॉलीवुड अभिनेता है जिनको ‘डाई हार्ट’ और ‘हैरी पॉटर’ जैसी फिल्मो में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है।
एलन रिकमैन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
इनका जन्म इंग्लैंड में वेस्ट लंदन में 21 फरवरी 1946 के दिन हुआ था।
एलन रिकमैन कितने शिक्षित थे?
एलन ने कॉलेज की पढ़ाई के बाद ग्राफिक डिजानिंग और एक्टिंग में डिप्लोमा किया हुआ था।
एलन की अभी तक की सबसे यादगार भूमिका क्या है?
इनको हैरी पॉटर मूवी में अपने सेवरस स्नेप के रोल से काफी लोकप्रियता मिली है।