AG Delhi GPF Statement 2023- एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन विवरण देखें

सरकार ऑनलाइन पोर्टल से अकाउंट जनरल दिल्ली के सभी एम्प्लाइज को एजी दिल्ली जीपीएफ स्टेटमेंट के डिटेल्स दे रही है। इस पोर्टल को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने बनाया है। दिल्ली सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को पोर्टल से सुविधा मिल रही है।

इसके साथ ही पोर्टल में जीपीएफ/ पीएफ फण्ड एवं दिल्ली पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) के डिटेल्स भी ऑनलाइन प्राप्त होगे। ऐसे कर्मचारी पोर्टल पर जाकर सरलता से दिल्ली पुलिस सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते है।

इस लेख के माध्यम से आपको एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन के विषय में जानकारी दे रहे है।

AG Delhi GPF Statement- एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची
AG Delhi GPF Statement

एजी दिल्ली जीपीएफ स्टेटमेंट

प्रदेश में अकाउंट जनरल को केंद्रीय राजस्व ऑडिट निदेशक के नाम से साल 1985 में स्थापित किया गया था। अकाउंट जनरल का ऑफिस SGCR बिल्डिंग, इंद्रप्रस्थ एस्टेट, नई दिल्ली में है। राज्य में अकाउंट जनरल की पोस्ट भारत महालेखा परीक्षक एवं नियंत्रक के अंतर्गत काम करती है।

यहाँ पर बहुत से काम पूर्ण होते है। दिल्ली की निजी कम्पनियाँ एवं प्राइवेट सेक्टर के ऑडिट कार्य को भी अकाउंट जनरल ही करते है। यूपी पुलिस ने सैलरी स्लिप को भी ऑनलाइन पोर्टल से देखने की सुविधा शुरू की है।

एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन

  • सबसे पहले प्रिंसिपल अकाउंट ऑफिस के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट coa.delhigovt.nic.in ओपन करें।
  • होम पेज पर अकाउंट जनरल के 2 विकल्प मिलेंगे।
  • अगर आपने GPF के डिटेल्स लेने है तो पहला विकल्प चुनना है।
  • नए पेज में “यूजर आईडी और पासवर्ड” को दर्ज़ करें।
  • प्रोफाइल प्रदर्शित होगी जिसमे पे स्लिप और GPF स्टेटमेंट को चेक करना है।
  • अपनी पे स्लिप डाउनलोड करने के लिए “पे स्लिप” बटन को चुने।
  • एजी दिल्ली जीपीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए “GPF Statement” विकल्प चुने।
  • इसके बाद बड़ी सरलता से दिल्ली पुलिस भविष्य निधि/ पीएफ को ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकते है।

दिल्ली पुलिस सैलरी स्लिप/ पे स्लिप चेक करना

  • सबसे पहले प्रिंसिपल अकाउंट ऑफिस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट coa.delhigovt.nic.in ओपन करें।
  • होम पेज में अपने खाते के अंतर्गत दिए एक विकल्प को चुने।
  • फिर अपनी “यूजर आईडी और पासवर्ड” दर्ज़ करके अपनी प्रोफाइल ओपन करें।
  • इसके बाद “Download” विकल्प को चुने।
  • आपको यहाँ पर बहुत से विकल्प मिलेंगे।
  • आपने “पुलिस सैलरी स्लिप” विकल्प को चुनना है।
  • आपके सामने वेतन पर्ची प्राप्त होगी जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

पासवर्ड भूलने पर सैलरी स्लिप डाउनलोड करना

  • सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट coa.delhigovt.nic.in ओपन करें।
  • होम पेज पर “Change Your Password” विकल्प को चुने।
  • इसके बाद विभाग से मिली यूजर आईडी को दर्ज़ करें।
  • अपने पुराने पासवर्ड (अगर याद है तो) को दर्ज़ करें।
  • नया पासवर्ड को बनाने को कहा जायेगा और नया पासवर्ड तैयार करें।
  • पासवर्ड को कन्फर्म करने के लिए एक बार फिर यही पासवर्ड टाइप करके “Submit” बटन दबाएं।
  • आपका नया पासवर्ड बन जायेगा जिससे आप अपनी प्रोफाइल से अपनी पुलिस सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते है।
पोर्टल के प्रयोग से जुड़े बिंदु
  • आपको न्यूनतम 6 अंकों वाले Alpha Numerical पासवर्ड तैयार करना है।
  • पोर्टल की ऑनलाइन सेवाओं में पासवर्ड को चेंज करने के दौरान अपने लॉगिन यूजर आईडी की जरुरत होगी।
  • अपनी सैलरी स्लिप डिटेल्स को पोर्टल पर देखने के लिए “लॉगिन कक्रेडेंशियल डिटेल्स” की जरूरत होगी।
  • पोर्टल पर सेवाओं के आवेदन से पहले आपने उनके स्क्रीन शॉट के साथ प्रक्रियाओं को चेक करना है।
  • यहाँ पर सही ईमेल आईडी को भी अपडेट करने की जरुरत पड़ती है तो इस काम के लिए ईमेल आईडी को सैलरी स्लिप में भी दिया है।

एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची ऑनलाइन से जुड़े प्रश्न

जीपीएफ स्टेटमेंट को कैसे डाउनलोड करते है?

दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट पर जाना है और अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड को दर्ज़ करके GPF स्टेटमेंट के लिंक को चुनकर स्टेटेमेंट को डाउनलोड करना है।

एजी दिल्ली जीपीएफ में लॉगिन होने के बाद सैलरी स्लिप के लिए किस जानकारी की जरुरत होगी?

पोर्टल पर लॉगिन होने के लिए कर्मचारी आईडी एवं पासवर्ड की जरुरत होगी और लॉगिन होने के बाद आप अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते है।

एजी दिल्ली जीपीएफ और वेतन पर्ची पोर्टल का संपर्क नंबर क्या है?

दिल्ली प्रिंसिपल अकाउंट जनरल की ज्यादा जानकारी के लिए फ़ोन नंबर (+91) 11-23702267 पर संपर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त [email protected] पर ईमेल भी कर सकते है।

दिल्ली अकाउंट जनरल के ऑफिस का पता क्या है?

दिल्ली अकाउंट जनरल के आधिकारिक कार्यालय का पता “एजीसीआर बिल्डिंग आईपी स्टेट नई दिल्ली 110002” है।

Leave a Comment

Join Telegram