Academic Bank of Credit (ABC) – How to create ABC ID card in digilocker in hindi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई 2021 के दिन Academic Bank of Credit (ABC ID) स्कीम को शुरू किया था। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी देश के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने वाला प्रमुख वैधानिक संघठन है।

यूजीसी ने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) स्कीम में छात्रों को ID ऑनलाइन देने की शुरूआत की है। इस कार्ड द्वारा फैकल्टी को विद्यार्थियों के पाए क्रेडिट का प्रबंधन एवं चेकिंग में सहायता मिलती है।

इस लेख में सरकार द्वारा शुरू की गयी ABC ID Card स्कीम और इसकी डाउनलोड प्रक्रिया के विषय में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Academic Bank of Credit (ABC) - How to create ABC ID card in digilocker in hindi
Academic Bank of Credit (ABC)

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC ID)

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स स्कीम विद्यार्थी के क्रेडिट भण्डारण एवं ट्रांसफर के लिए एक शैक्षिक सर्विस मैकेनिज्म है। इस योजना को सरकार की नयी शिक्षा नीति के अनुकूल तैयार करवाया गया है। क्रेडिट योजना हायर स्टडीज में विद्यार्थियों को गतिशीलता में सक्षम करती है और क्रेडिट बेस्ड निकाय में कौशल एवं अनुभव को जोड़ने में मदद देगा।

छात्रों के एबीसी आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन और लॉगिन प्रक्रिया को अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल से करना है।

इसे भी जानें : केंद्र सरकार पीएम कौशल विकास योजना के तहत नौजवानो को अपनी पसंद का कौशल सिखने का अवसर दे रही है।

क्रेडिट्स योजना में एबीसी आईडी कार्ड बनाना

  • सबसे पहले अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट योजना की आधिकारिक वेबसाइट abc.gov.in पर जाए।
  • होम पेज के दायी तरफ My account विकल्प में “Student” विकल्प चुने।How to create ABC ID card in digilocker - chossing student option
  • छात्र को अपने मोबाइल नंबर/ आधार नंबर/ यूजर नेम में से कोई एक दर्ज़ करके “Sign In” बटन दबाए। How to create ABC ID card in digilocker - felling student details in login box
  • अगले मेनू में अपना मोबाइल नंबर टाइप करके “Generate OTP” बटन दबा दें। How to create ABC ID card in digilocker - felling mobile number to get otp
  • छात्र अपने मोबाइल नंबर पर मिले OTP को बॉक्स में टाइप करके सत्यापित कर दे। How to create ABC ID card in digilocker - felling otp code to verify
  • नए पेज में छात्र अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, यूजर नाम, पिन इत्यादि को दर्ज़ करके “I Agree” को टिक मार्क करने के बाद “Verifiy” बटन दबा दें।
    How to create ABC ID card in digilocker - felling student details in registration menu
  • अब अपने आधार नंबर को टाइप करके खाते को सत्यापित करने के लिए “Countinue” बटन दबा दें। How to create ABC ID card in digilocker - typing adhaar number to verify
  • आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर मिले ओटीपी दर्ज़ करके “सबमिट” बटन दबाकर सत्यापित कर दें।
  • इसके बाद ABC ID कार्ड के सफलतापूर्वक बनने का सन्देश प्रदर्शित होगा।

क्रेडिट्स योजना के अकादमिक बैंक में छात्र रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले आप अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की आधिकारिक वेबसाइट abc.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर My Account सेक्शन में “Student” विकल्प चुने।
  • स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन/ लॉगिन मेनू में “New User” विकल्प चुनना है।
  • अगले पेज में “स्टूडेंट रजिस्ट्रशन फॉर्म” में जरुरी डिटेल्स दर्ज़ करें।
  • यदि किस छात्र के पास पहले से अकाउंट है तो वह सीधे ही “लॉगिन” करें।
  • यूजर छात्र को अपने मोबाइल नंबर/ आधार नंबर/ यूजर नेम में से कोई एक दर्ज़ करके अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम के पोर्टल में विद्यार्थी लॉगिन करके के लिए “Sign In With OTP” बटन दबाना है।

अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) से जुड़े प्रश्न

अकादमिक क्रेडिट बैंक क्या है?

ये एक वर्चुअल स्टोर-हाउस है जोकि देश के सभी छात्रों के डेटा का रिकॉर्ड रखेगा। कॉलेज एवं विश्विद्यालय को अपना पंजीकरण अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट योजना में करना है। पंजीकरण हो जाने के बाद वहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों का डेटा संगृहीत होने लगेगा।

एबीसी आईडी क्या होती है?

यह अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के साथ खोला गया छात्र का व्यक्तिगत खाता है। इस खाते में छात्र के पढ़ें जाने वाले कोर्स में मिले सभी शैक्षिक क्रेडिट जमा, मान्य, रख-रखाव, एकत्रित, ट्रांसफर, वैलिड एवं मुक्त किये जाते है।

एबीसी की सुविधा किस शैक्षिक सत्र से मान्य होगी?

अकादमिक सत्र 2021-22 से और इसके बाद रजिस्टर्ड HEI में कोर्स पूर्ण करने से मिले क्रेडिट ही क्रेडिट ट्रांसफर, क्रेडिट ऐक्युरल एवं क्रेडिट के शैक्षिक बैंक के द्वारा क्रेडिट मोचन में योग्य होंगे।

क्या एबीसी से डिग्री/ डिप्लोमा/ प्रमाण-पत्र दिया जायेगा?

नहीं, एबीसी सिर्फ क्रेडिट संचय हस्तांतरण एवं मुक्ति की सुविधा प्रदान करता है। विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड HEI के माध्यम से डिग्री/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट दिए जायेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram