ABHA Health ID Card Apply Online & Download @healthid.ndhm.gov.in

देश का कोई भी नागरिक ऑनलाइन पंजीकरण के बाद अपना पर्सनल आभा नंबर पा सकता है। नए आवेदक को अपनी आभा आईडी बनाने के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या पंजीकरण एवं लॉगिन करना होगा। केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NCA) को चुना है।

केंद्र सरकार ने देश के नागरिको के बेहतर स्वस्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए आभा हेल्थ आईडी कार्ड की शुरुआत की है। आभा हेल्थ आईडी कार्ड देश के डिजिटल इण्डिया मिशन में एक जरुरी भाग है। इस कार्ड में एक 14 अंकों की हेल्थ आईडी मिलेगी।

ABHA Health ID Card Apply Online
ABHA Health ID Card Apply Online

आभा हेल्थ आईडी नंबर

यह आभा नंबर अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटली देखने एवं शेयर करने का आसान तरीका देता है। साथ ही नंबर से मरीज को स्वास्थ्य सेवा देने वाले प्रदाताओं से परामर्श में बहुत सुविधा होती है। हमारे देश में प्रमाणित चिकित्सको की समस्या को दूर करते हुए आभा नंबर आपको वेरिफाइड स्वास्थ्य पेशेवरों एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से अपनी डिजिटल लैब रिपोर्ट, ट्रीटमेंट और समाधान की जानकारी मिलेगी। देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले नागरिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा लेकर अपनी मेडिकल सुरक्षा कर सकते है।

आभा हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन पोर्टल

लेख का विषयआभा हेल्थ कार्ड पंजीकरण
सम्बंधित विभागस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यदेश के नागरिको को हेल्थ कार्ड के पंजीकरण की सुविधा देना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://healthid.ndhm.gov.in/

आभा हेल्थ कार्ड क्या है?

आभा हेल्थ कार्ड से सरकार देश के नागरिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड, पुराने स्वास्थ्य रिकॉर्ड इत्यादि की डिटेल्स को संगृहीत करना चाहती है। इस कार्ड में एक 14 अंकों की हेल्थ आईडी मिलेगी। इनसे कार्ड धारक की जरुरी जानकारी कार्ड को स्कैन करने पर देखी एवं साझा की जा सकेगी। ये डिटेल्स हेल्थ कार्ड धारक व्यक्ति की इच्छा एवं अनुमति के बाद ही ओपन कर सकते है। हेल्थ कार्ड धारक में निजता का पूरा ध्यान रखा गया है जिससे उसके रिकॉर्ड का गलत प्रयोग नहीं होगा।

आभा आयुष्मान हेल्थ कार्ड में सुविधाएँ

  • हेल्थ आईडी को बनाना
  • स्वास्थ्य से जुडी जानकारियों पाना
  • लाभार्थी सहमति प्रबंधन
  • चिकित्सा रिकॉर्ड देखना
  • हेल्थ आईडी से लाभार्थी का चिकित्सा रिकॉर्ड लिंक करना

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के दिन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारम्भ किया है। इसके बाद देशभर के 6 केंद्र शासित राज्यों में यह मिशन शुरू किया गया। 27 सितम्बर के दिन इस मिशन को देशभर में कार्यान्वित कर दिया गया।

  • हेल्थ आईडी में लाभार्थी का हेल्थ डेटा संगृहीत होगा। कार्ड धारक की इच्छा से चिकित्सक यह डाटा देख सकेगा। मेडिकल डेटाबेस में लाभार्थी के स्वास्थ्य से जुडी जानकारी जैसे – परामर्श, रिपोर्ट इत्यादि डिजिटल रूप में संगृहीत रहेंगे।
  • हेल्थ कार्ड धारक लोगों को अपने मेडिकल रिकॉर्ड को दस्तावेज़ों की तरह से रखने की जरुरत नहीं होगी। इसके साथ ही यह मिशन चिकित्सको और हॉस्पिटल्स के रिकॉर्ड भी संग्रहित करेगा।
  • पूरे देश में कार्ड धारक को घर से ही ऑनलाइन परामर्श की सुविधा मिलेगी।

आभा आयुष्मान हेल्थ कार्ड – जरुरी प्रमाण-पत्र

  • आवेदक व्यक्ति भारत का नागरिक हो
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पास बुक
  • राशनकार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो
  • मोबाइल नंबर

आभा आयुष्मान हेल्थ कार्ड की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना

  • सबसे पहले आपने आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://healthid.ndhm.gov.in को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Create ABHA Number” विकल्प को चुने।
  • इसके अगले वेब पेज में आपको आभा नंबर बनाने के लिए 2 विकल्प मिलेंगे – आधार संख्या से और ड्राइविंग लाइसेंस से।
  • इन दोनों में से आपके पास जो हो उसे चुनकर “Next” बटन को दबाए।
  • जरुरी डिटेल्स देकर आपको दिशा-निर्देश पढ़कर “I Agree” को टिक करके “NEXT” बटन को दबाना है।
  • आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • इस ओटीपी नंबर को सत्यापित कर दें।
  • इसके बाद एक हेल्थ आईडी फॉर्म आएगा जिसमे सभी जानकारी सही प्रकार से भरकर “Submit” बटन दबा दें।
  • यह सभी कुछ करने के बाद अब आपकी हेल्थ कार्ड आईडी बन जाएगी।

आभा आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड करना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://healthid.ndhm.gov.in को ओपन करे।
  • होम पेज पर “Already have ABHA Number” लॉगिन बटन को दबाएं।
  • आपको मोबाइल नम्बर या आभा नंबर मे से एक को चुनना है।
  • अब आपने OTP के सत्यापन के बाद “डाउनलोड” बटन को दबाना है।

आभा आयुष्मान में पंजीकरण के लाभ

  • आभा कार्ड से लाभार्थी व्यक्ति का व्यक्तिगत मेडिकल रिकॉर्ड हेल्थ आईडी से लिंक हो जायेगा।
  • किसी बीमार की दवाई या चिकित्सा परामर्श की रेसीदे ऑनलाइन ही प्राप्त होगी और पुराने समय की तरह कागज नहीं सम्हालने होंगे।
  • लाभार्थी देश के सत्यापित चिकित्सको की पहचान करके अपना चेक-अप एवं इलाज़ करवा सकते है।
  • किसी बच्चे के जन्म से पहले ही डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवा सकते है।
  • देश की चिकित्सा वितरण प्रणाली में कार्ड से दक्षता, प्रभाविकता एवं पारदर्शिता आएगी।
  • आभा कार्ड में लाभार्थी को नॉमिनी चुनने की भी सुविधा मिलेगी। इसके बाद नॉमिनी मेडिकल रिकॉर्ड को सम्हालने में सहायता कर सकता है।
  • कार्ड धारक व्यक्ति टेली परामर्श एवं ई-फार्मेसी से अधिक अच्छी मेडिकल सेवाएँ ले सकेगा।
  • योजना में लाभार्थी को सरकारी एवं प्राइवेट दोनों चिकित्सा सेवा का विकल्प मिलेगा। इसमें तय दिशा-निर्देशों एवं प्रोटोकॉल के अंतर्गत लाभार्थी सुविधाएँ ले सकेंगे।
  • लाभार्थियों का डेटा सरकार के पास सही रूप में पहुंचने से नीति निर्माताओं और कार्यक्रम प्रबंधको को विभिन्न प्रकार के निर्णय लेने में सुविधा मिलेगी।
  • सरकार को देश के भूगोल एवं जनसंख्या के अनुसार योजना बनाने और चिकित्सा कार्यक्रम चलाने में मदद मिलेगी।

आभा आयुष्मान से सम्बंधित प्रश्न

लाभार्थी अपनी आयुष्मान डिजिटल हेल्थ आईडी कैसे देखेंगे?

लाभार्थी को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट को आधिकारिक वेबपोर्टल में ओपन करना है और अपने आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ आईडी की जाँच करनी है।

आभा नंबर क्या है?

यह 14 अंकों वाला विशिष्ट संख्या है जो कि देश की डिजिटल हेल्थ केयर तंत्र के एक सहयोगी के रूप में स्थान दिलवाता है। विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को पाने के लिए आभा संख्या एक विश्वसनीय पहचान देने का कार्य करेगी।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में हेल्पलाइन नंबर क्या है?

डिजिटल मिशन के अंतर्गत आभा कार्ड का टोल फ्री नंबर 1800-114-477 या 14477 पर संपर्क करना है। चाहे तो ईमेल आईडी ndhm@nha.gov.in से भी अपनी बात भेज सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram