AirtelTez Portal क्या है ? इसके क्या लाभ है ? Airtel Payment Bank Retailer Login and Airtel Mitra Login
AirtelTez Portal क्या है ? एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए AirtelTez वेबपोर्टल लॉन्च किया है।
AirtelTez Portal पर यूजर्स को बहुत तरह की सर्विसेज दी जाने वाली है जो भी एयरटेल यूजर्स इन सेवाओं का लाभ लेना चाहते है तो वे अपना पंजीकरण वेबपोर्टल पर कर सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक के एयरटेल वेबपोर्टल से आपको एयरटेल मित्र बनकर अपना बिज़नेस करने के अवसर मिलते है। इसके लिए आपको अपना पंजीकरण एयरटेल बैंक के आधिकारिक वेबपोर्टल पर करना है।
AirtelTez Portal की सेवाएँ– मोबाइल रिचार्ज– बिल का भुगतान– मनी ट्रांसफर– नकदी जमा करना– नकदी को निकलना– AEPS
Airtel Payment Bank के लाभ– वर्तमान में देशभर में एयरटेल के 5 से अधिक पेमेंट बैंक के केंद्र है जहाँ से आप अपना बचत खाता ओपन कर सकते है।
– सभी एयरटेल पैमेंट बैंक के यूजर्स को 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा निःशुल्क दिया जायेगा।– बचत खाते से साथ आपको डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलेगी।