E Aadhaar Card Download Online: आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें download E aadhaar card 

E Aadhaar Card Download करने के लिए "uidai.gov.in" की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।  वेबसाइट के होम पेज में आपको अपनी भाषा का चयन करना है।  

इसके बाद आपको "My Aadhaar" के सेक्शन में download aadhar के विकल्प का चयन करना है।  

 अगले पेज में आपको "Download Aadhaar " में क्लिक करना है। इसके बाद नए पेज में आपको  eAadhaar Download हेतु तीन विकल्प दिखाई देंगे। 

इन तीनों विकल्पों में से आप "Aadhaar Number ,Enrollment ID ,Virtual ID" में से किसी एक विकल्प का चयन कर संबंधित जानकारी को दर्ज कर सकते है। 

यदि आप आधार नंबर का चयन करते है तो आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड भरें। अब सेंड ओटीपी में क्लिक करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी को वेरिफाई करें। 

इसके बाद आप "E Card Download" Aadhaar कर सकते है। इस प्रकार से आसान स्टेप्स से अपने ई आधार को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।