वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें – Voter ID card Download Kaise Kare

वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएँ। होम पेज पर आपको Login  विकल्प में क्लिक करें

अब अगले पेज में आपको  Register as a new user के ऑप्शन में क्लिक करना है। अब संबंधित फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरें।

 मोबाइल नंबर दर्ज करने के पश्चात   कैप्चा कोड भरकर Send OTP के बटन पर क्लिक करें।  अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा, ओटीपी दर्ज करें।

 यदि आपके पास EPIC number है तो I have EPIC number को सेलेक्ट करें यदि नहीं है तो I don’t have EPIC number को सेलेक्ट करें। 

 इसके बाद EPIC number, Email Password, Confirm Password दर्ज करें। उसके बाद आपकी Register के बटन पर क्लिक कर देना है

 अब आपको वापस वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा और e Epic Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा।