PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में फ्री मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर, इस तरह करें आवेदन। जानें डिटेल।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है।

इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा देश की एपीएल, बीपीएल तथा राशन कार्ड धारक महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन (Free Gas Connection) दिया जाता है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा PMUY 2.0 का 10 अगस्त 2021 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया।

अब योजना के तहत लोगों को फ्री गैस कनेक्शन देने के साथ-साथ भरा हुआ गैस सिलेंडर और चूल्हा भी दिया जा रहा है।

आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा। जिस भी गैस कंपनी की सुविधा लेना चाहते हैं आपको उस विकल्प का चुनाव करना होगा।

इसके बाद आपसे यहां आपकी जानकारी मांगी जाएंगी, इन्हें भरकर सबमिट कर दें। इस फॉर्म को भरकर आप नजदीकी गैस एजेंसी में भी जमा करा सकते हैं। इसके बाद आपको जो गैस सिलेंडर मिलेगा वह निशुल्क होगा।